सिमडेगा:जिला प्रशासन ने जिलेवासियों को लू एवं गर्म हवा से बचने की सलाह दी है। प्रशासन ने लोगों को कड़ी धूप में बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, सफर में अपने साथ पीने का पानी रखने, ओआरएस, घर मे बने लस्सी, निम्बू पानी का सेवन करें। चिकित्सकों से परामर्श लेकर छाछ, नारियल पानी का सेवन करें। जब भी बाहर धूप में जायें हल्के रंग के और ढ़ीले-ढ़ाले सूती कपड़े पहनें। धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें। गमछे या टोपी अथवा छाते का प्रयोग करें। हमेशा जूते या चप्पल पहनें। प्रशासन ने अधिक तापमान में कठिन काम नहीं करने, बाहर का काम करने के दौरान टोपी, गमछा या छाता का इस्तेमाल जरूर करें। साथ ही गीले कपड़े को अपने चेहरे, सिर पर व गर्दन पर कुछ समय के लिए रखें। हल्का भोजन करें। अधिक रस वाले फल जैसे तरबूज, प्याज, खीरा, नींबू, संतरा आदि का सेवन करें। बच्चों और पालतू जानवरों को धूप में पार्क किये हुए वाहनों में अकेला नहीं छोड़ने की भी प्रशासन द्वारा सलाह दी गई है। इसके अलावे जानवरों को छाँव में रखने और उन्हें खूब पानी पीलाने की सलाह दी है। तबीयत ठीक नहीं लगने और चक्कर आने पर तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करें करने की अपील की है।
Related posts
-
मुख्य सड़क से सटाकर लगाए गए भारी-भरकम खंभे, कंक्रीट से जाम करना भूला ठेकेदार
गुमला-चैनपुर मुख्य मार्ग पर बढ़ी दुर्घटना की आशंका, मुखिया ने भी उठाए सवाल चैनपुर : चैनपुर... -
तेज रफ़्तार होंडा सिटी दुर्घटनाग्रस्त, एयरबैग खुलने से बची चालक की जान
चैनपुर : गुमला से चैनपुर की ओर आ रही एक तेज रफ़्तार होंडा सिटी कार गाड़ी... -
हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली गांव में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस...
