सिमडेगा: सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगारू के पास देर शाम काम करके लौट रही तेली टोली गांव निवासी चूहानी देवी नामक महिला की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। मामले की जानकारी सिमडेगा पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि टेलीटोली गांव निवासी जीत वाहन साहू की पत्नी सुहानी देवी सिमडेगा राम जानकी मंदिर गली में टाइल मार्बल के काम चल रहे बिल्डिंग में बतौर महिला मजदूर के रूप में काम करती है, और वह काम करके लौट रही थी इसी दौरान अज्ञात लोगों के द्वारा उसकी हत्या कर दी गई ।वहीं बताया गया कि काम करने वाले ठेकेदार के द्वारा उसे बाइक पर लाकर घर से कुछ दूर पहले छोड़ा था, इसके बाद महिला को उसके घर भेजा था और उसके बाद महिला की हत्या हो गई ।इधर पुलिस में शक के आधार पर ठेकेदार सूचित को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है ।थाना प्रभारी ने बताया की हत्या के सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है ।वहीं इस मामले में दो अन्य महिला पुरुष लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इधर इस मामले में सिमडेगा सदर थाना कांड संख्या 55/24 धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
Related posts
-
मुख्य सड़क से सटाकर लगाए गए भारी-भरकम खंभे, कंक्रीट से जाम करना भूला ठेकेदार
गुमला-चैनपुर मुख्य मार्ग पर बढ़ी दुर्घटना की आशंका, मुखिया ने भी उठाए सवाल चैनपुर : चैनपुर... -
तेज रफ़्तार होंडा सिटी दुर्घटनाग्रस्त, एयरबैग खुलने से बची चालक की जान
चैनपुर : गुमला से चैनपुर की ओर आ रही एक तेज रफ़्तार होंडा सिटी कार गाड़ी... -
हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली गांव में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस...
