जलडेगा:शुक्रवार को जलडेगा प्रखंड के जलडेगा पंचायत सभागार में लीड्स संस्था ने यूरोपियन यूनियन के सहयोग से रेस परियोजना के अन्तर्गत प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सिमडेगा जिला के परियोजना प्रबंधक कृष्णा महतो क़े द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया एवं परियोजना के उद्देश्य को पूरे विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को स्वच्छ ऊर्जा आधारित सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे कुसुम योजना, उज्ज्वला योजना, पर्यावरण संरक्षण संबंधित जानकारी भी दी गई। एलईडी बल्ब और धुंआ रहित चूल्हा निर्माण एवं मरम्मती क़े बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। प्रखण्ड समन्वयक रितेश भगत द्वारा 4 साल के उपलब्धियों को बताया वहीं लीड्स के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक आलोक कुमार ने परियोजना को सराहा एवं अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम को एफपीओ जलडेगा के सोनू सिंह ने भी संबोधन किया और उपस्थित प्रतिभागियों को मडुआ खेती करने के लिए बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लीड्स संस्था के सामुदायिक उतप्रेरक दिलराज नायक, अविनाश नायक, कलिंद्र प्रधान मनोज बिंझिया का अहम योगदान रहा।
