चोरों ने किया चोरी का प्रयास गश्ती पुलिस टीम को देखकर हुए फरार

बसिया:– बसिया प्रखंड के कोनबीर रेफरल अस्पताल के सामने सुमित साहू की गुमटी में बुधवार रात्रि करीब 11:30 बजे चोरों ने चोरी का प्रयास किया। चोर गुमटी का ताला तोड़ ही चुके थे की तभी सुमित एवं उसके बड़े भाई वहां पहुंच गए मौके पर बसिया पुलिस की गश्ती टीम भी वहां पहुंच गई जिसे देखकर चोर दौड़ कर भागने लगे, गश्ती पुलिस ने चोरों को दौड़ाया भी पर चोर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले। इधर इस घटना के बाद व्यापारियों ने प्रशासन से गश्ती बढ़ाने की मांग की।

Related posts

Leave a Comment