घाघरा:– घाघरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया में अचानक बारिश एवं तेज आंधी के कारण विशालकाय पेड़ गिरने से साप्ताहिक हाट में रोड के किनारे खड़ी मारुति ओमनी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई एवं साप्ताहिक हाट में लगे दुकान के सभी दुकानदार अपने दुकान छोड़कर भाग गए जिसके कारण बाल बल बचे ।वहीं एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार अभी दिन के 2.10 के करीब गम्हरिया हाट के समीप अचानक तेज बारिश और आँधी में कई सारे पेड़ गिर गये। वही वाहन मालिक छोटू गोसाई पिता मीनू गोसाई जो नवडीहा के रहने वाले हैं ने बताया कि मेरा पूरा परिवार बाजार पर ही आश्रित हैं यदि प्रशासन के द्वारा मदद नही मिलती हैं तो हमारे पास परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो जाएगा उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी हैं।
Related posts
-
धरधरी जलप्रपात में युवक की मौत पुलिस ने बरामद किया शव
बिशुनपुर:– बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सेरका गांव में मंगलवार की देर शाम एक दुखद घटना घटी,... -
घाघरा प्रखंड में पानी की बर्बादी, रोजाना हजारों लीटर पानी की हो रही बर्बादी
घाघरा:– “जल ही जीवन है” का नारा आजकल महज एक वाक्यांश बनकर रह गया है। गर्मी... -
घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पाकर टोली के कंप्यूटर इंजीनियर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
घाघरा:– घाघरा थाना प्रखंड मुख्यालय स्थित मंगलवार को पाकर टोली रोड स्थित कंप्यूटर इंजीनियर गौतम भगत...