चैनपुर:– चैनपुर के लुथरन मैदान में युवा संघ आनंदपुर ने फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता जिसमें बालक और बालिका वर्ग का रखा गया है।युवा संघ के द्वारा 5 दिवसीय फुटबॉल मैच का अयोजन किया गया है। जिस मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य मेरी लकड़ा,चैनपुर मुखिया शोभा देवी, पंचायत समिति सदस्य आशा लकड़ा ने सयुक्त रूप से फुटबॉल को पैर से बोल को मारकर खेल का शुरूआत किया गय। वहीं मुखिया शोभा देवी ने कहा कि खेले को खेल के भावना से खेले। वही जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने कहा की चैनपुर एक खेल की नगरी के रूप जाना जाता है। यहां जो की विभिन्न जगह चैनपुर प्रखंड के खिलाड़ी जीत हासिल की ह। वहि खेल में हार जीत लगा रहता है। किसी को आपसे दुश्मनी में खेल को न खेले।बालक वर्ग में नवाटोली और बसाईटोली के बीच खेला गया जिसने नवाटोली ने जीत हासिल की वहीं बालिका टीम से क्रिशचन गर्ल कटकाही और दहुदरगांव खेला गया जिसमे क्रिशचन गर्ल ने जीत हासिल की वहि युवा समिती के सदस्यों ने बताया की जो भी इच्छुक गांव के लोग जो फुटबॉल मैच खेलना चाहते है वो आपने टीम का रजिस्ट्रेशन समिती के सदस्यों के पास करा सकते है।
