दिल्ली में डुमरी के प्रवासी मजदूर के पुत्र ने की आत्महत्या

डूमरी -डुमरी थाना क्षेत्र के खेतली गाँव के प्रवासी मजदूर जय मुकुट तिग्गा का 19 वर्षीय पुत्र प्रेम रोहित तिग्गा ने 10 दिसंबर 2024 को दिल्ली में आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। दिल्ली पुलिस ने मृतक का शव कुम्हार मोहल्ला, जसोला विलेज, जामिया नगर, दक्षिणी दिल्ली से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, और फिर इसे परिजनों को सौंप दिया।गुमला जिला के भरनो प्रखंड के कांग्रेस उपाध्यक्ष अजहर अली के प्रयासों से मृतक के अंतिम संस्कार का प्रबंध किया गया। धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार करने के लिए शीत गृह में शव रखने की व्यवस्था में कठिनाई का सामना करना पड़ा। लेकिन अजहर अली के प्रयास से दिल्ली के शीत गृह में शव रखने के लिए जगह मिल गई।प्रेम रोहित तिग्गा का अंतिम संस्कार आज बुराड़ी चर्च स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment