चैनपुर प्रखंड में जंगली हाथी का उत्पात किसानों की फसल और अनाज को पहुंचाया नुकसान

चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड के अनुमंडल कार्यालय के निकट स्थित डेम के पास एक जंगली हाथी ने किसानों के लिए संकट खड़ा कर दिया है। हाथी ने बेंदोरा पंचायत के करतोडेम क्षेत्र में विनय भगत के खेत में लगे गेहूं, और उनके घर में रखे धान, चावल, और माडूआ को रौंद डाला। इसके साथ ही, जालसू भगत के खेत में लगे आलू को भी नुकसान पहुंचाया और सुरजनाथ भगत के केले के पेड़ पर लगे फलों को बर्बाद कर दिया।घटना के बारे में जानकारी देते हुए विनय भगत ने बताया कि हाथी रात के 12 बजे उनके घर के पास आया और सुबह के 4 बजे तक उनके खेत में घूमता रहा। इस दौरान उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया। स्थानीय ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है, और उन्होंने ट्रॉच और फटका वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि हाथी कुलाहि होते हुए सारखी जंगल की ओर चला गया, लेकिन इस घटना ने उनके मन में भय पैदा कर दिया है। क्षेत्रीय निवासी अब जंगली जानवरों के हमलों से सुरक्षा की उम्मीद कर रहे हैं, और वन विभाग से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।इस स्थिति में स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वे जल्द से जल्द किसानों के नुकसान का मुआवजा प्रदान करें और जंगली जानवरों के हमलों से सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Related posts

Leave a Comment