अज्ञात वाहन ने ली दो बाइक सवारों की जान तीसरा गंभीर घायल, सदर अस्पताल रेफर

डुमरी: डुमरी थाना क्षेत्र के बासा नदी पुल के समीप शनिवार को लगभग दोपहर 2:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे में जान गंवाने वालों में रूपेश एक्का 28, पिता जेनेरियूस एक्का, ग्राम कठगांव, और लुईस मिंज 65, पिता स्व. लुकास मिंज, ग्राम शेखपुर शामिल हैं।वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान नवीन तिग्गा 25, पिता जेराल तिग्गा, ग्राम शेखपुर के रूप में हुई है।घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही डुमरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल नवीन तिग्गा को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी पहुंचाया।प्राथमिक उपचार के बाद, नवीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया है।पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश जारी है, जिसकी चपेट में आने से यह दर्दनाक हादसा हुआ।

Related posts

Leave a Comment