कोलेबिरा: प्रखंड के जामटोली स्थित डॉन बॉस्को विद्यालय में शनिवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि फादर क्लेमेंट लकड़ा एवं विशिष्ट अतिथि फादर डेविस द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर ज्योतिष कुमार किंडो ने स्वागत भाषण के माध्यम से अतिथियों एवं अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय की स्थापना, शैक्षणिक उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गुजराती, असमिया, बंगाली, नागपुरी एवं अंग्रेजी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटकों ने सामाजिक संदेश दिया।मुख्य अतिथि फादर क्लेमेंट लकड़ा ने कहा कि यह विद्यालय सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है। सीमित संसाधनों के बावजूद यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। प्रधानाचार्य फादर ज्योतिष कुमार किंडो ने बताया कि विद्यालय में कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, पुस्तकालय और खेलकूद की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा नए सत्र के लिए नामांकन जारी है।कार्यक्रम में फादर तिर्की, फादर वीरेंद्र, फादर अगस्ततूने, दिलीप तिर्की, आनंद प्रकाश एक्का सहित अभिभावक उपस्थित थे। साथ ही विधायक प्रतिनिधि सह अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया, मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाड़ी, युवा विधानसभा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, शाहपुर पंचायत महासचिव संतोष बा एवं अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जमीर हसन की उपस्थिति रही।
