सिमडेगा/जलडेगा:- प्रखंड के टाटी पंचायत अंतर्गत फिरका गांव के गंझू टोली की रहने वाली मिली सोरेंग, पति छूनू सोरेंग ने झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मईयाँ सम्मान योजना से प्राप्त पैसे का सही और उद्देश्यपूर्ण उपयोग कर क्षेत्र की महिलाओं के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है। योजना के तहत प्राप्त 2500 रुपये की सहायता राशि से मिली सोरेंग ने ऊषा कंपनी की दो सिलाई मशीन, जिसकी कुल कीमत लगभग 19,000 रुपये है, खरीदकर अपने पति के साथ मिलकर आजीविका बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाया है।मिली सोरेंग का यह प्रयास दर्शाता है कि यदि सरकारी योजनाओं की राशि का सदुपयोग किया जाए, तो वह परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की मजबूत नींव भी रख सकती है। सिलाई कार्य से होने वाली आमदनी से जहां घरेलू जरूरतें पूरी होंगी, वहीं भविष्य में स्वरोजगार के नए अवसर भी सृजित होने की संभावना है।

बीडीओ ने कहा – मिली सोरेंग की पहल अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणाश्रोत
इस संबंध में जलडेगा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री मईयाँ सम्मान योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। मिली सोरेंग ने जिस तरह योजना की राशि का उपयोग कर स्वरोजगार की शुरुआत की है, वह पूरे प्रखंड के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सभी लाभार्थी महिलाओं से अपील की कि वे योजना की राशि का उपयोग रचनात्मक और आयवर्धक कार्यों में करें, ताकि परिवार के साथ-साथ समाज भी सशक्त हो सके। बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं का सही उपयोग ही उनके सफल क्रियान्वयन की पहचान है। मिली सोरेंग की पहल उन लोगों के लिए भी एक सशक्त संदेश है, जो सरकारी सहायता राशि का दुरुपयोग करते हैं।


