ठेठईटांगर- थाना क्षेत्र के कसडेगा के समीप मंगलवार को दो मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर होने से 2 पुलिसकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को आसपास के राहगीरों की मदद से सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया गया ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भेड़ीकुदर निवासी निर्मल कुल्लू अपने दो बच्चों के साथ ठेठईटांगर की ओर जा रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से जा रहे बांसजोर थाना में कार्यरत नवीन पासवान एवं सोपाई सोरेंन नामक दो पुलिसकर्मी से सीधी भिड़ंत हो गई जिसके बाद 3 लोग घायल हो गए इधर सदर अस्पताल लाने के बाद तीनों का इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि निर्मल कुल्लू का पैर टूट गया जबकि पुलिस कर्मी नवीन पासवान को छाती और चेहरे में चोट आई जबकि सोपाई सोरेन के हाथ में गंभीर चोट आई। इन सभी का इलाज सदर अस्पताल सिमडेगा में चल रहा है। और खतरे से बाहर है। बताया गया कि निर्मल के साथ दो बच्चे थे जो सुरक्षित हैं।
