कोलेबिरा:कोलेबिरा में बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ सब्जी विक्रेताओं ने लाली मिंज के नेतृत्व में कोलेबिरा मनोहरपुर रोड के बीचो बीच सब्जी ले करके बैठ गए जिस वजह से रोड जाम हो गया दोनों तरफ गाड़ियां लगने लगी लोगों की आवाजाही में काफी परेशानी होने लगी जिसकी सूचना कोलेबिरा पुलिस को मिली और त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन बाजार पहुंची और रोड को खाली कराने का प्रयास किया। बताते चलें कि कोलेबिरा का मुख्य बाजार जो मुख्य पथ कोलेबिरा से आधे किलोमीटर की दुरी में वर्षो से लगती आ रही थी। निजी मकान का निर्माण होने के बाद बाजार रोड के बीच लगने लगा था जिससे सड़क पर भीड़ नजर आती थी किसी संभावित दुर्घटना को देखते हुए प्रशासन ने कोलेबिरा के वर्षो से लगने वाली बाजार को बरवाडीह रोड अवस्थित कोलेबिरा से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर मुख्य बाजार को व्यवस्थित कराया जहा कुछ सब्जी विक्रेता वहां पर अपने आप को ठगा महसूस कर रहे थे उनका कहना कि वहां पर हमें किनारे स्थान दिया गया था जो हमारे सामान बिकता नहीं था प्रतिदिन हमारा सामान बर्बाद होता था और हमारा परिवार भूखे रहने पर विवस होता है इस वजह से हम लोगों ने वहां से थोड़ी थोड़ी अपनी जीविका के लिए यहां पर दुकान लगाने शुरू किया वहां के दुकानदारों का कहना है कि यहां पर अगर बाजार लगती है तो वहां कोई खरीदने के लिए नहीं जाता है वहां का बाजार खाली हो जाता है इसलिए हम लोग बाजार एक जगह लगने का मांग प्रशासन से करते हैं इस बीच दोनों जगह के सब्जी विक्रेताओं के बीच कुछ झड़प हुई जिसका बीच बचाव करते हुए प्रशासन ने रोड जाम को हटवाया और आश्वासन दिया कि इसका समाधान अगले बाजार तक कर दिया जाएगा।
