गुमला:लायंस क्लब ऑफ गुमला के द्वारा दिनांक 27 एवं 28 फरवरी दो दिवसीय लायंस आई हॉस्पिटल गुमला में निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया, यह ऑपरेशन रांची के सुप्रसिद्ध नेत्र सर्जन व टीम के द्वारा किया गया जिसमें 35 लोगों ने अपना निबंधन कराया और अपना आंखों की जांच करवाई उनमें से 15 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया बाकी लोगों को जांच कर छुट्टी दी गई और आज दूसरे दिन 15 लोगों को दवा, चश्मा देकर फिर बृहस्पतिवार को री चेक अप हेतु सभी को बुलाया गया है यह ऑपरेशन रांची के नेत्र सर्जन डॉक्टर नवल, सहायक नेत्र सर्जन सदानंद महतो, संजय, मंगल जी के द्वारा किया गया, हर गुरुवार को लायंस क्लब गुमला के द्वारा आंखों का निशुल्क जांच किया जाएगा, समय सुबह के 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष ला. अशोक कुमार जयसवाल, सचिव ला. शंकरलाल जाजोदिया, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, पदम कुमार साबू, पवन कुमार अग्रवाल, ओम प्रकाश साहू, जगजीत सिंह, मुरली मनोहर प्रसाद, शशी किरण जयसवाल, विशाल कुमार बिट्टू, आदि उपस्थित थे
