सिमडेगा:-झारखंड नवनिर्माण दल ( जेएनडी ) के जिला सचिव शिवचंद मांझी व छात्र युवा मोर्चा के नेता सोमलाल बेसरा ने मुख्यमंत्री झारखंड के नाम सिमडेगा उपायुक्त को मांग-पत्र सौंपकर धान खरीद पर किसानों को नगद भुगतान व केसीसी लोन माफी का प्रमाण पत्र देने संबंधी मांग की । विदित हो कि झारखंड नवनिर्माण दल द्वारा 10 मार्च 2022 को भ्रष्टाचार के खिलाफ व जन समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय सिमडेगा में जन प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गई थी । लेकिन झारखंड बंद के कारण जन प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया । अब आगामी कार्यक्रम की तिथि दल का जिला समिति की बैठक में तय की जाएगी । जिला समिति के निर्णयनुसार 10 मार्च 2022 को किसानों व जनहित से जुड़ी मांगों से संबंधित मांग – पत्र उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजने का निर्णय लिया गया था , जिसके तहत उपायुक्त को मांग – पत्र सौंपा गया है । मांग – पत्र में धान खरीद पर नगद भुगतान की व्यवस्था नहीं रहने के कारण महंगा बीज व खाद लेकर खेती करने वाले किसान सरकार द्वारा धान पर लागू ₹20.50 के बजाय 10 से ₹13 किलोग्राम धान बेचने को मजबूर किसानों की धान खरीद पर अविलंब नगद भुगतान की व्यवस्था करने , लोन माफी का प्रमाण पत्र देने के अलावा बिजली विभाग द्वारा गलत तरीके से ग्रामीण क्षेत्र में भेजी गई बिजली बिल की पुनः समीक्षा कर भेजी गई बिल को निरस्त करने तथा बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए बिजली बिल जमा करने की व्यवस्था पंचायत भवन में कराने की मांग मुख्य रूप से की गई है।
Related posts
-
मुख्य सड़क से सटाकर लगाए गए भारी-भरकम खंभे, कंक्रीट से जाम करना भूला ठेकेदार
गुमला-चैनपुर मुख्य मार्ग पर बढ़ी दुर्घटना की आशंका, मुखिया ने भी उठाए सवाल चैनपुर : चैनपुर... -
तेज रफ़्तार होंडा सिटी दुर्घटनाग्रस्त, एयरबैग खुलने से बची चालक की जान
चैनपुर : गुमला से चैनपुर की ओर आ रही एक तेज रफ़्तार होंडा सिटी कार गाड़ी... -
हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली गांव में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस...
