सिमडेगा:- उपायुक्त आर. रॉनीटा ने गुरूवारी जनता दरबार के माध्यम से आम-जनों की समस्याओं से रूबरू हुईं। उन्होने जनमानस की समस्याओं के निराकरण की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। भोला नायक ने कुन्दुरमुण्डा खास में रैयती जमीन पर पुल निर्माण के अधिग्रहित जमीन के मुआवजा भुगतान को लेकर उपायुक्त को आवेदन दिया। उपायुक्त ने भु-अर्जन पदाधिकारी को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। रिश्तेदार द्वारा अपनी खरीदी गयी जमीन पर अवैध कब्जा करने से संबंधित मामले पर अनुमण्डल पदाधिकारी को कार्रवाई करने की बात कही। उपायुक्त के जनता दरबार में 9 आवेदन प्राप्त हुये-संबंधित पदाधिकारी को निष्पादन की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें।
