ठेठईटांगर:रेफ़रल अस्पताल में बुधवार को राष्ट्रीय वैक्सिनेशन डे मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने अपने संबोधन में नर्सो के कार्यो को जोखिम भरा कार्य बताते हुए शुभकामना दी। उन्होने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार नर्से अपने दायित्वों को बखूबी अंजाम दिया। जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होने फलोरेंस नाईटिंगल के कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि हर पल बीमार, घायल और बुढ़ो की सेवा करने के लिए तैयार रहती थी। उन्होने कहा कि फलोरेंस नाईटिंगल बचपन से ही गरीबो और बीमारियों के सेवा करने में अपनी जीवन बिता दी। इस लिए उसे लेडी ऑफ द लैम्प कहा जाता है। कुमार इंद्रेश ने कहा कि फलोसरेंस की सेवा से प्रसन्न होकर ब्रिटिश सरकार ने 1860 में सेंट टायंस अस्पताल में नर्सिंग के लिए ट्रेनिंग के लिए स्कूल खुलवाया। वैक्सिनेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को एएनएम जयंती कुमारी, सहिया हिरामोती कुमारी और शोभा केरकेट्टा को उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर डॉ इंदिरा ने कर्मियों को वैक्सिनेशन डे एव वैक्सीन के फायदे के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी कर्मियों को ईमानदारी और लगन से काम करने की बात कही।
Related posts
-
मुख्य सड़क से सटाकर लगाए गए भारी-भरकम खंभे, कंक्रीट से जाम करना भूला ठेकेदार
गुमला-चैनपुर मुख्य मार्ग पर बढ़ी दुर्घटना की आशंका, मुखिया ने भी उठाए सवाल चैनपुर : चैनपुर... -
तेज रफ़्तार होंडा सिटी दुर्घटनाग्रस्त, एयरबैग खुलने से बची चालक की जान
चैनपुर : गुमला से चैनपुर की ओर आ रही एक तेज रफ़्तार होंडा सिटी कार गाड़ी... -
हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली गांव में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस...
