समाज कल्याण विभाग की उपायुक्त ने की समीक्षामहिला पर्यवेक्षिकाओं की कार्य देख उपायुक्त ने जताई नाराजगी,कार्य में सुधार करने की दी हिदायत

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की। समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में समर अभियान, कुपोषण एवं अनीमिया, भी.एच.एस.एन.डी., कुपोषण उपचार केन्द्र, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, पूरक पोषाहार, पोषण ट्रैकर सहित विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होने महिला पर्यवेक्षिकाओं को सख्त हिदायत दी, कहा कार्य के प्रति स्वंय को सजग बनायें। कार्य दायित्वों का ससमय निर्वाह्न सुनिश्चित करें। समर अभियान की प्रगति को देख नाराजगी व्यक्त की। एक सप्ताह में कार्य प्रगति में सुधार करने का निर्देश दिया। समर एप्प में एंट्री का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

समर अभियान से संबंधित कार्यों का प्रतिदिन समीक्षा कर अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। कुपोषण उपचार केन्द्र की समीक्षा के क्रम में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर एम.टी.सी में उपचार हेतु भर्ती करने की बात कही। कुपोषित बच्चे का फॉलोअप करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के सफल क्रियान्वयन से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा के क्रम में तकनीकी समस्या में सुधार कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। आगंनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को पूरक पोषाहार समय पर देने का निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिएं।बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सभी महिला पर्यवेक्षिका व अन्य उपस्थित थें।

Related posts

Leave a Comment