भाजपा सिमडेगा द्वारा शुरू होने वाले पखवाड़ा को लेकर कार्यकर्ताओं से हुई वर्चुअल बैठक

सिमडेगा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी देशभर में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने जा रही है।
सिमडेगा जिला भाजपा द्वारा भी सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा।इसी निमित्त भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा की रविवार को एक वर्चुअल बैठक हुई जिसमें सेवा पखवाड़ा को बेहतर रूप से क्रियान्वयन करने हेतु चर्चा एवं समीक्षा हुई। वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने कहा की सेवा पखवाड़े में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रचनात्मक कार्यक्रम के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर ,वृक्षारोपण कार्यक्रम, जल संरक्षण सहित अनेकों कार्यक्रम किए जाएंगे।

कार्यक्रम मंडल स्तर तक सुचारू रूप से हो इसलिए मंडल स्तर तक भी 3-3 प्रभारी नियुक्त करनी है। साथ ही हर कार्यक्रम के अलग-अलग प्रभारी होंगे। मौके पर केंद्रीय मंत्री के जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने भी कार्यकर्ताओं को सेवा पखवाड़ा सप्ताह को गंभीरता से लेते हुए क्रियान्वयन करने का सुझाव दिया। वर्चुअल बैठक को रवि गुप्ता ने संचालन किया। वहीं बैठक की अध्यक्षता महामंत्री दीपक पुरी ने किया ।मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ,अनूप प्रसाद ,श्रद्धानंद बेसरा ,प्रणव कुमार ,कृष्णा ठाकुर, मुकेश श्रीवास्तव, घनश्याम सिंह, कुलदीप मिश्रा, मनोज चौबे ,पिंकी प्रसाद ,श्रीलाल साहू ,सतनारायण प्रसाद ,मानकीलाल ,सुरजन बड़ाईक, सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री एवं जिला के पदाधिकारी वर्चुअल बैठक में उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment