ठेठईटांगर: ठेठईटांगर में युवा एकता संगठन का एक वर्ष होने पर स्थापना दिवस मनाया गया।मौके पर संस्थापक रवि रोशन सोरेंग, प्रखंड कोऑर्डिनेटर असुन्ता सोरेंग ,प्रखंड प्रमुख सह युवा संगठन के सलाहकार विपिन पंकज मिंज सदस्य अमृत चिराग तिर्की ,प्रिंस कुमार, मौजूद रहे।युवा एकता संगठन के द्वारा संचालित सब्जी दुकान में प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज एवं सदस्य अमित चिराग तिर्की ने मिलकर सब्जी बेचा एवं युवा एकता संगठन के सदस्यों का उत्साह बढ़ाया प्रोत्साहन दिया, जिसमे मार्केट से कम मूल्य पर सब्जियां उपलब्ध कराई जाती है एवं एक वर्ष के वर्षगांठ के अवसर पर एक खरीदार को एक कूपन दिया गया जिस पर की लॉटरी ड्रॉ किया जाएगा और उन्हें पुरस्कार भी दिया जाएगा!

क्योंकि प्रखंड प्रमुख युवा हैं तो युवा एकता संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं और अपना भागीदारी निभा रहे हैं।इस युवा एकता संगठन में बेरोजगार युवा युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का यह एक छोटा सा पहल है जिसमें दिन-ब-दिन लोग जुड़ते जा रहे हैं, जिससे कि समाज से बेरोजगारी दूर हो सके।