शिशु मंदिर केतुङ्गाधाम द्वारा बरसलोया में मनाया जनजातीय गौरवदिवस

बानो: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केतुङ्गाधाम के द्वारा गुरुवार को बरसलोया में जनजातीय गौरव दिवस मनाया ।इस दौरान प्रभात फेरी निकाली गई।प्रभात फेरी विद्यालय से प्रारंभ होकर बरसलोया गांव का भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर पहुंची।मौके पर राजेंद्र बड़ाईक नें भगवान बिरसा मुंडा के जीवनी पर प्रकाश डाल कर सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 को हुआ था जिन्होंने अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाकर लंबी लड़ाई लड़ी और अंग्रेजन के खिलाफ उलगुलान छेड़ते हुए इस क्षेत्र में…

Read More

जनता हाई स्कूल जितुटोली के छात्र छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण  के लिये पूरी रवाना

बानो -प्रखण्ड के जनता हाई स्कूल जितुटोली के छात्र छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण  के लिये पूरी रवाना हुए। मिली जानकारी के अनुसार जनता हाई स्कूल जितुटोली के 30 छात्र 45 छात्राओं तथा 10 सदस्यीय  शिक्षक स्टाफ का एक आज पूरी के लिये हटिया -पूरी तपस्वनी एक्सप्रेस में  पूरी रवाना हुए। फादर फ्रांसिस जेवियर  ने भृमण दल के सदस्यों को शुभ यात्रा का शुभ कामना दिया । शिक्षक बिश्राम बाखला ने बताया कि जगरनाथ मंदिर सहित  ऐतिहासिक कोणार्क मंदिर ,चन्द्रभागा,धौलागिरी, म्यूजियम, आदि स्थानो का भ्रमण किया जाएगा। 69

Read More

आग से जले हुए व्यक्ति की हुई मौत ,झारखंड पार्टी युवा जिला अध्यक्ष ने के पहल पर हुआ पोस्टमार्टम*

सिमडेगा:-सिमडेगा के बांसजोर ओपी  क्षेत्र अंतर्गत तरगा पंचायत के कछुपानी गांव में बीते 15 नवंबर को नशे में धुत अल्बर्ट डुंगडुंग नामक व्यक्ति ने केरोसिन डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया था जो की गंभीर रूप से जल गया था, गंभीर अवस्था में परिवार वाले से इलाज के लिए सदर अस्पताल  लाया था जहां पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर किया था, लेकिन परिवार में उसकी पत्नी अकेली होने की वजह से उसे सिमडेगा सदर अस्पताल में ही इलाज कराया गया इधर इलाज के…

Read More

सविधान दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कोलेबिरा:नेहरू युवा केंद्र सिमडेगा की ओर से कोलेबिरा प्रखंड के अंतर्गत शाहपुर बोम्बोटोली ग्राम में संविधान दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सौरभ बड़ाईक के नेतृत्व में किया गया। सभी लोगों के द्वारा संविधान शपथग्रहण भी लिया गया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रितम लोहरा ने प्राप्त किया वहीं दिव्तीय स्थान सिकंदर साहु ने प्राप्त किया वहीं तृतीय स्थान सुबोध साहु ने प्राप्त किया।  मौके पर मुख्य अतिथि शाहपुर पंचायत…

Read More

डीएवी पब्लिक स्कूल सिमडेगा में मना एनसीसी दिवस

सिमडेगा: डीएवी पब्लिक स्कूल सिमडेगा में शनिवार को एनसीसी कैडेट द्वारा विद्यालय परिसर में एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया।एनसीसी दिवस को यादगार बनाने के लिए एनसीसी के विद्यार्थियों के द्वारा ड्रिल अभ्यास, पोस्टर मेकिंग,भाषन प्रतियोगिता और नर्सरी आदि कार्यक्रमों में भाग लिया। एनसीसी के सीटीओ मुकुंद राय की निगरानी में विद्यार्थीयो ने एनसीसी दिवस मनाया।इस मौके पर विद्यालय के प्रचार्य राकेश शर्मा ने कहा, इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में उनके व्यक्तित्व का विकास होता है।

Read More

सत्य साईं के 98 जन्मदिन के मौके पर सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

सिमडेगा: श्री सत्य साई के 98 जन्मदिन के मौके पर सदर अस्पताल सिमडेगा में सत्य साई सेवा समिति सिमडेगा द्वारा गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।रक्तदान शिविर में समिति के सदस्यों के द्वारा बारी-बारी से रक्तदान किया गया।जानकारी देते हुए लालदेव बड़ाईक की ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सत्य साईं के जन्मदिन के मौके पर कई कार्यक्रम होते हैं ।इधर साई मंदिर कोचेडेगा में भजन कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया गया है वहीं दूसरी ओर रक्त की कमी को ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल सिमडेगा में…

Read More

सीएनआई चर्च बानों में दो दिवसीय प्रभुवर पाठशाला दिवस का आयोजन

बानो -सीएनआई चर्च बानों में दो दिवसीय प्रभुवर पाठशाला दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन पेरिस पुरोहित रेव्ह जैकलिन बोदरा ने दीप प्रज्वलित कर किया मौके पर प्रभु के आदर्श वाक्य संत लुका के 2:52 पर  अपने विचार रखते हुए छोटानागपुर डायसिस के उप सभापति रेव्ह सिंकदर नाग ने बच्चों को धार्मिक शिक्षा पर जानकारी दिये।वही विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना ने कहा आज धार्मिक शिक्षा जीवन में आवश्यक है। लोग शहरी चका चौंध की ओर भाग रहे हैं। कार्यक्रम में प्रेमानंद शील तोपनो ,अमुस कंडुलना, ने…

Read More

क़ुरडेग प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण सह जन सुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कुरडेग: प्रखंड संसाधन केन्द्र में प्रखंड़ स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण  सह जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंकेक्षण सह जनसुनवाई कार्यक्रम में सत्र 2021–2022 का मध्याहन भोजन,और समग्र शिक्षा अभियान का सामाजिक अंकेक्षण   किया गया और जनसुनवाई हुई।इस जनसुनवाई में ज्यूरी सदस्य के रुप में उपप्रमुख  अजय जयसवाल,सीओ किरण डांग,बीईईओ अरूण कुमार पाण्डेय,बीपीओ देशबन्धु शास्त्री, गुंजन देवी,सोशल ऑडिट यूनिट के डीआरपी बिरेन्द्र कुमार,सीएसओ पंकज कुमार गुप्ता,जेआरपी अगाथा किन्डो,आनन्द सिंह उपस्थित थे।इस दौरान प्रखंड के 13 स्कूलों का अंकेक्षण किया गया और जनसुनवाई की गई। इस दौरान एमडीएम संबंधी दस्तावेजों,कैश बुक, आदि…

Read More

डीएवी स्कूल सिमडेगा के एनसीसी कैडेट्स हुए सम्मानित

सिमडेगा: दव पब्लिक स्कूल सिमडेगा में 10 सदस्य एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षण शिविर गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित की गई थी जिसमें उन्होंने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण किया। इस शिविर में भाग लेकर विद्यार्थियों ने जो सीख लिया उस विद्यालय के प्रार्थना सभा में साझा करते हुए साथी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। सभी विद्यार्थियों को काफी खुश और उत्साहित पाया गया, विद्यालय के प्राचार्य राकेश शर्मा ने सभी प्रतिभागी एनसीसी कैडेट्स को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।प्राचार्य ने अपने संबोधन में उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके सुंदर भविष्य…

Read More

सिमडेगा से प्लस टू विद्यालय के 33 एनसीसी क्रेडिट गुमला से प्रशिक्षण प्राप्त कर पहुंचे सिमडेगा

सिमडेगा:46 झारखंड बटालियन एनसीसी गुमला के द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज गुमला में 29 अक्टूबर से 7 नवंबर तक एटीसी कैंप किया गया ।जिसमें 650  एनसीसी कैडेट्स सिमडेगा, गुमला एवं लोहरदगा जिला से थे।एस एस प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा के 33 कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय लौटे हैं ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक  अब्राहम केरकट्टा एवं एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर सत्यजीत कुमार के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कैडेट्स का स्वागत किया गया। 10 दिनों के प्रशिक्षण में कैडेट्स में राष्ट्रीयता का भाव भरा गया उनको ड्रिल, फायरिंग , प्राकृतिक आपदा प्रबंधन, पीटी आदि कई प्रकार…

Read More