जलडेगा स्कूल मैदान में आयोजित दो दिवसीय खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट में स्वांग कारीमाटी की टीम ने एस एस हाई स्कूल को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। भारी बारिश के बीच मैच को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ उपस्थित थी। मुख्य अतिथि के रूप में जलडेगा मुखिया बालमुनि लुगुन एवं पंचायत समिति सदस्य जयंती देवी ने विजेता एवं उपविजेता को खस्सी देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में दिनेश मांझी,मो इरफान,बिनय लोहरा,रोशन ठाकुर,अमृत बागे, आशीष इंदवार सहित कमिटी के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Read MoreCategory: फुटबाॅल
डॉ भीमराव अंबेडकर बालक बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट 21 से
सिमडेगा: शिवनगर खूंटी टोली में डॉ भीमराव अंबेडकर बालक बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन 21 सितंबर से किया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य अमर व संजय ने जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ भीमराव अम्बेडकर बालक बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया जा है । बालक वर्ग प्रथम पुरस्कार एक बड़ा खस्सी, द्वितीय पुरस्कार एक छोटा खस्सी वही तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले टीम को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा वही बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार बड़ा खस्सी द्वितीय पुरस्कार 10 केजी मुर्गा तृतीय स्थान वाली…
Read Moreबोलबा प्रखण्ड के पीडियापोंछ में पुलिस-पब्लिक हॉकी टूर्नामेंट का फाईनल मैच 15 सितम्बर को
बोलबा: प्रखण्ड के पीडियापोंछ पेरिस मैदान में चल रहे पुलिस-पब्लिक महिला पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का फाईनल मैच आगामी 15 सितम्बर को होगी आयोजन समिति ने बताया कि यहाँ प्रत्येक वर्ष राधाकृष्ण स्मृति पुलिस पब्लिक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है इस भी वृहत खेल का आयोजन किया गया है । झरखण्ड, उड़ीसा एवं छतीसगढ़ राज्य के हॉकी टीम शामिल हुए है । समिति के लोगों ने बताया कि फाईनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सिमडेगा सौरभ कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, विधायक विक्सल कोंगाडी,…
Read Moreलचड़ागढ़ कोम्बाकेरा में स्वर्गीय तिलेश्वर साहु की स्मृति में त्रिदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
कोलेबिरा:कोलेबिरा प्रखंड के अंतर्गत लचड़ागढ़ कोम्बाकेरा में खेल समिति कोम्बकेरा द्वारा स्व० तिलेश्वर साहू की स्मृति में महादेव टंगरा टांड कोम्बकेरा में आज से त्रिदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। वहीं मैच का शुभारंभ लचड़ागढ़ पंचायत के भूतपूर्व मुखिया जेराल्ड एक्का द्वारा फुटबॉल को किक मारकर किया गया। जहां सुमित ब्रदर्स कोम्बाकेरा बनाम झरना क्लब सेमरटोली सिजांग के मध्य उद्घाटन मैच खेला गया जहां सुमित ब्रदर्स कोमबाकेरा ने 2- 0से जीत हासिल की वहीं भूतपूर्व मुखिया जेराल्ड एक्का ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना…
Read Moreकोम्बाकेरा में युवा संगठन की ओर से फुटबाल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन
बांसजोर:बांसजोर प्रखण्ड अंतर्गत कोमबाकेरा पंचायत गांव बोंगेरा में फुटबॉल टूर्नामेंट युवा संगठन कोमबाकेरा द्वारा किया गया। जिसमें फाइनल मैच मुख्य अतिथि के तौर पर परबा कॉंग्रेस पंचायत अध्यक्ष सुशील जडिया, गबिरियल समद, रहीम खान मसीह दास तोपनो उपस्थित थे । युवाओं को खेल के क्षेत्र में अधिक से अधिक मौका मिले। कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रयासरत है। जिले के विकास में न सिर्फ हॉकी बल्कि फुटबॉल खेल भी रीढ़ की हड्डी बन सकता है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के युवक-युवतियों के हुनर को भी तराशने…
Read Moreसिमडेगा को हॉकी की तरह फुटबॉल की भी बनाना है नर्सरी: विधायक भूषण बाड़ा ठेठईटांगर प्रखंड मैदान में अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
ठेठईटांगर:युवाओं को खेल के क्षेत्र में अधिक से अधिक मौका मिले, इसके लिए हमारी सरकार प्रयासरत है। जिले के विकास में न सिर्फ हॉकी बल्कि फुटबाल खेल भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह बातें कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा ने मंगलवार को ठेठईटांगर प्रखंड मैदान में कही। यहां मंगलवार को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक भूषण बाड़ा ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर खेल का उदघाटन किया। उन्होंने आगे कहा कि फुटबॉल खेल का अगर…
Read Moreबोलबा के पीडियापोंछ में पुलिस – पब्लिक सदभावना हॉकी मैच की हुई शुरुआत
बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड अन्तर्गत पीडियापोंछ पेरिस मैदान में मंगलवार से पुलिस-पब्लिक पुरुष एवं हॉकी मैच की हुई शुरुआत ।थाना प्रभारी मनीष कुमार पाण्डेय, जिला परिषद सदस्य अनिता सोरेंग,झारखण्ड पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्देश एक्का ने संयुक्त रूप से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मैच का उदघाट्न किया । सन्त जेवियर हाई स्कूल पीडियापोंछ का छात्र-छात्राओं ने रिकॉर्डिंग डान्स के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । इस मौके पर थाना प्रभारी मनीष कुमार पाण्डेय ने कहा कि खेल से अपनापन बढ़ता है । खेल के…
Read Moreशिक्षक दिवस पर होगी चार दिवसीय पर पुलिस पब्लिक हाॅकी टुर्नामेंट आयोजित
बानो: महाबुआँग थाना अन्तर्गत जामटोली मैदान में शिक्षक दिवस के अवसर पर खेल समिति जामटोली के तत्वावधान में पुलिस पब्लिक चार दिवसीय हाकी टुर्नामेंट का आयोजन किया गया है।टुर्नामेंट की शुरुआत दो सितम्बर से होगा जिसका समापन पांच सितम्बर को होगा। खेल समिति द्वारा बताया गया कि इच्छुक टीमें 1651 रुपये देकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। टीम को ठहरने की व्यवस्था समिति की ओर किये जाएगा। थाना प्रभारी जितेश कुमार ने बताया कि खेल को शांति पूर्वक संम्पन कराने के लिए पुलिस प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग रहेगा।
Read Moreसंत थॉमस इंग्लिश मीडियम बानो में बालक बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बानो :सन्त थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल बानो में मंगलवार को अंतर विद्यालय बालक बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में ग्रुप सी तथा बालिका फुटबॉल में ग्रुप बी विजेता बना ।प्रतियोगिता में बेस्ट पेलेयर विक्की बड़ाईक, बिराजमनी भेंगरा ,को पुरस्कृत किया गया। दोनों टीमो के विजेताओं को क्रमश जिला परिषद बिरजो कंडुलना व प्रमुख सुधीर डांग ने पुरस्कार प्रदान किया।मौके पर जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना ने कहा विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ खेल भी आवश्यक है।खेल से मन तथा शरीर स्वस्थ रहता है।आज पढ़ाई…
Read Moreराष्ट्रीय खेल दिवस पर शिशु मंदिर में हुआ वॉलीबॉल फुटबॉल, विजेता टीम को किया सम्मानित
सिमडेगा:सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभावसर पर वॉलीबॉल तथा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया l विद्यालय के छात्रों को दल मे विभाजित चार दल शिवाजी दल, एकलव्य दल, अरुणी दल तथा भरत दल के बीच यह टूर्नामेंट कराया गया ।कुल अंको के आधार पर बहनों के लिए आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल शिवाजी बनाम भरत दल खेला गया जिसमें 1-0 से जीत हासिल कर शिवाजी दल की बहनें चैंपियन बनी l वही छात्रों के लिए आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल शिवाजी…
Read More