कुरडेग:कूटमाकच्छार राजकीयकृत मध्य विद्यालय में ताला तोड़कर हुए एलईडी की चोरी कांड में दो आरोपियों को कुरडेग थाना प्रभारी मुन्ना रमानी एवं एएसआई एनके झा की अगुवाई में 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है ।जोकि कुरडेग पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है lगिरफ्तार अभियुक्तों में कूटमाकच्छार जनकपुर निवासी प्रवीण मिंज उर्फ भौवा उम्र 23 वर्ष पिता आह्लाद मिंज एवं कूटमाकच्छार( डबनी पानी) निवासी उपेंद्र साय उम्र 21 वर्ष पिता जगदीश प्रसाद साय नामक व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया हैl चोरी किया गया एलईडी भी अभियुक्त के घर से ही बरामद किया गया lदोनों ही अभियुक्तों को पकड़ने के बाद कुरडेग पुलिस द्वारा जेल भेजने की तैयारी की जा रही है l
