बानो :प्रखंड के साहूबेड़ा पंचायत में मुखिया सुसाना जड़िया ने पंचायत के गरीब जरूरत मन्द लोगो के बीच गुरुवार को कम्बल का वितरण किया।मौके पर मुखिया ने कहा सरकार द्वारा जरूरत मन्द लोगो के लिए यह योजना चलाई है।कम्बल को दूसरों को न दे।ठंड से बच कर रहे बुजुर्ग महिला पुरूष जाड़े दिन सावधानी बरतें ।मौके पर मुखिया जड़िया ,पंचायत सचिव अजय कुमार, रोजगार सेवक केदार नाग ,जितेंद्र साहू ,अनिल सिंह ,कामिल डांग व ग्रामीण उपस्थित थे।

