बानो: प्रखंड के कोनसौदे में इन्द मेला का आयोजन किया गया। इंद्र मेला की सफलता के लिये पहन द्वारा इंद्र देव की पूजा की गई। इन्द मेला में बूगी बूगी सहित नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि शंकर सिंह व मेला समिति के अध्यक्ष डॉ बिलखु महतो ने फीता काटकर किया ।कार्यक्रम में रूपेश बड़ाईक ने माता सरस्वती बन्दना गीत गा कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया । कार्यक्रम में सुमन गुप्ता,आरती देवी ,चिंता देवी ,दिब्या ,काजल ने अपने अपने कला से लोगो को बांधे रखा।दिन भर लोगो की भीड़ रही ।कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचू साहू ,रामचंद्र साहू,मनोज साहू ,बिकास सिंह ,आदि लोगो का सहयोग रहा ।मंच संचालन सन्दीप साहू ने किया ।
