सिमडेगा:- आरसी मध्य विद्यालय सोगड़ा में पिछले दिनों हुए शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत एवं जांच को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सांसद प्रतिनिधि संजय शर्मा ने सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए जांच की मांग की है ।उन्होंने उक्त ज्ञापन में बताया है कि 20 दिसंबर को सोगड़ा स्थित आरसी मध्य विद्यालय में सहायक आचार्य लिखित परीक्षा हुई थी इस परीक्षा में 13 लोग परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें परिणाम 15 लोगों का स्कूल से घोषित किया गया है जो कि असंभव है ।उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जाए और इस परीक्षा को रद्द करते हुए न्याय संगत नियुक्ति की जाए उन्होंने इस मामले की जानकारी सिमडेगा उपायुक्त एवं केंद्रीय मंत्री को भी भेजा है।
