सिसई: सिसई प्रखंड के पुसो थाना की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 30 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 69 हजार रुपये बताई जा रही है।पुसो पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गढ़वा जिले से तीन युवक एक ईको मारुति कार संख्या: JH01EY4718 में ब्राउन शुगर लेकर पुसो आ रहे हैं।सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई। टीम ने तत्काल थाना गेट के पास नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी।देर शाम लगभग 6:30 बजे, संदिग्ध कार दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान, कार में बैठे तीनों युवकों की जेब से ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और ईको मारुति वाहन को जब्त कर लिया।अभिषेक लकड़ा 24 वर्ष, ग्राम कुम्हारी,अजय कंसारी 27 वर्ष, ग्राम रामजड़ी,रंजीत कंसारी 36 वर्ष, ग्राम रामजड़ी।पूछताछ में, आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे ब्राउन शुगर गढ़वा जिले से लेकर आए थे और उनकी योजना इसे बसिया प्रखंड में बेचने की थी।इस सफल छापेमारी दल का नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक सोनल आशीष कुजूर कर रहे थे। टीम में सहायक अवर निरीक्षक राखो हरि महतो, अभय कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।गुमला पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

