सिमडेगा:- सिमडेगा में 26 जनवरी के मौके पर लगने वाले ऐतिहासिक गांधी मेला को लेकर सिमडेगा नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को दिन के 12:00 बजे डाक बंदोबस्ती का आयोजन किया गया इस मौके पर डाक बंदोबस्ती कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू के द्वारा की गई इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार के द्वारा सभी प्रकार के कागजातों की जांच करते हुए दो संवेदक जिसमें दीपक कुमार एवं सत्येंद्र शर्मा का चयन किया गया इस दौरान प्रथम चक्र से डाक की बोली ₹4552275 से शुरू हुई जो 5 राउंड तक चलते हुए 4557000 में संपन्न हुई। इधर डाक प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आवश्यक जानकारी देते हुए आवेदक को मेला परिसर पर विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखने का निर्देश दिया साथ ही मेला परिसर पर साफ सफाई वॉलिंटियर्स की प्रतिनियुक्ति शौचालय की व्यवस्था सहित मेला में आने वाले लोगों की पार्किंग सुगम तरीके से इस चीज को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

वही इसके अलावा सड़क किनारे दोनों और लगाने वाले दुकान को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वॉलंटियर्स रहे और सड़क किनारे 8 फीट की दूरी छोड़कर दुकान लगाने की बात कही गई जिससे कि यातायात आवागमन में लोगों को दिक्कत ना हो। इधर मौके पर उपस्थित पुलिस अंचल निरीक्षक रवि प्रकाश एवं सिमडेगा थाना प्रभारी राज कपूर सेठ ने विधि व्यवस्था को लेकर संवेदक से आवश्यक जानकारी ली साथ ही उन्होंने कहा कि सिमडेगा पुलिस बल मेले परिसर पर प्रतिनियुक्त किए जाएंगे ताकि किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत ना उन्होंने सीसीटीवी के माध्यम से मेला परिसर पर निगरानी रखने के निर्देश दिए साथ ही जगह-जगह पर पोस्टर के माध्यम से सीसीटीवी लगाए जाने की जानकारी देने को कहा ताकि असामाजिक तत्वों के द्वारा मेला में किसी प्रकार की उपद्रव ना कर सके। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि ऐतिहासिक मेला को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी लोगों का कर्तव्य है इसके लिए सभी लोग सहयोग करें और इस मेले को लेकर सजग नागरिक का कर्तव्य पूरा करें। डाक बंदोबस्ती के मौके पर मुख्य रूप से प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन सिटी मैनेजर प्रफुल्ल बोदरा, आकाश डेविड सिंह, दंडाधिकारी किशोरी यादव ,मनोज मिश्रा सहित नगर परिषद के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।