ठेठईटांगर:- प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन झंडोत्तोलन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजन कर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक प्रस्ताव पारित किए गए।जिसमें सर्वसम्मति से 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन का समय सारणी तय किया गया। झंडोत्तोलन का कार्यक्रम समय मेप्रखंड कार्यालय परिसर 8:50, पशु चिकित्सालय 9:10, बैंक ऑफ इंडिया 9:15, को-आपरेटिव बैंक 9:20, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 9:25, रेफरल अस्पताल 9:30, थाना परिसर ठेठईटांगर 9:40, थाना परिसर रेंगारीह 9:45, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय 9:55, प्रखंड खेल मैदान 10:20 सुबह में झंडोत्तोलन किया जाएगा। बैठक में अंचलाधिकारी समीर कचछप, प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मींज, मुखिया संगीता मिंज, बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर मधुकर शर्मा, भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर आनंद कुमार सिंह, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वार्डन, बंधु मांझी, विजय राम मोहम्मद वाहिद हिमांशु कुमार विधायक प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
