पंचायत समिति सदस्य ने कहा – थाना के जवान भी शराब पी कर खुले आम घूमते हैं, कारवाई से पहले ही शराब कारोबारियों को दे देते हैं सूचना
जलडेगा थाना परिसर में शिवरात्रि और रंगों का त्योहार होली को लेकर शुक्रवार की शाम शांति समिति की बैठक हुई। सीओ डॉ खगेन महतो की अध्यक्षता और थाना प्रभारी हीरालाल महतो के संचालन में आयोजित बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में शिवरात्रि और होली का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रशासन से त्योहार के मौके पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति कराने की मांग की। साथ ही शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। कहा गया कि होली के मौके पर शराब विवाद व हंगामा बड़ा कारण बनता है, इसे प्रशासन विशेष ध्यान दें। इसके अलावा हाई स्पीड बाइकर्स पर लगाम लगाने की भी मांग की। जिसे सीओ ने गंभीरता से लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

उन्होंने बैठक के माध्यम से वैसे अभिभावकों जिन्होंने अपने बच्चों को स्पीड बाइक थमा दी है, उससे अपने बच्चों पर ध्यान देने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा कि कार्रवाई होने की स्थिति में किसी की नहीं सुनी जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा की त्योहारों में सोशल मीडिया में नजर रखी जायेगी भड़काऊ और जाति धर्म से संबंधित पोस्ट करने वालों के ऊपर कड़ी करवाई की जायेगी। वहीं बीडीओ ने शांति समिति की बैठक में हरेक पंचायत से कम से कम चार सदस्यों को उपस्थित रहने को कहा। वहीं बैठक में जलडेगा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य जयंती देवी ने उपस्थित अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखते हुए कही की थाना के जवान भी शराब का सेवन कर के खुले आम घूमते हैं, इसलिए लोगों में भय नहीं है, जो जवान दारू पीते हैं वो कारवाई से पहले ही शराब कारोबारियों को सूचना दे देते हैं, जिससे शराब बंदी सफल नहीं हो रहा है।

मौके पर एएसआई धीरज उरांव, वीरेंद्र शर्मा, जयनाथ राम, जिला परिषद सदस्य रोजालिया कंडूलना, प्रमुख जुसाफ लुगुन, सांसद प्रतिनिधि सुजान मुंडा, मुखिया बिमला देवी, बिपिन बडिंग, शिशिर डांग सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे।