लचरागढ़ भिकारिएट काथलिक महासंघ का अधिवेशन सम्पन्न

बानो:- प्रखण्ड के सौबेड़ा आरसी मिशन चर्च में दो दिवसीय लचरागढ़ भिकारिएट काथलिक महिला संघ का 26वां वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हुई। समारोह ख्रीस्त लचरागढ़ भिकारिएट के फादर डीन एरिक जोसेफ कुल्लू के द्वारा समापन किया गया। उन्होंने कहा काथलिक कलिसिया को संभालने में माताओं की अहम भूमिका होती है।समाज को सजा कर रखने में हमारी माताओं व बहनों का अहम योगदान रहती है। महिलाएं अपने आस पास के सभी के घरों में जाएं।आपसी प्रेम भाव से रहें। प्रवक्ता के रुप में सुचिता जोजो उपस्थित रहे।समारोह में फादर डीन के अलावे फादर भीतुस केरकेट्टा फादर जेवियर, अलेक्जेंडर कुल्लू ,फुलजेम्स बुढ़, सिस्टर गण, श्रीमती अर्चना मधु बागे, श्रीमती रोजालिया तथा जिला परिषद सदस्य बिरजो कन्डुलना, प्रमुख सुधिर डांग, मुखिया सुसाना जड़िया उपस्थित रहे। मिस्सा अनुष्ठान में गीत का संचालन फादर बिमल जोजो के अगुवाई में बहुत ही सुन्दर ढंग से किया गया।

Related posts

Leave a Comment