झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का सिमडेगा नगर भवन में संवाद आपके साथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कार्यकर्ताओं के बल पर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस करेगी जीत दर्ज: केशव महतो कमलेश

सिमडेगा: सिमडेगा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सिमडेगा नगर भवन में संवाद आपके साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बताओ और मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश झारखंड के सह प्रभारी कोरापुट के सांसद सप्तगिरि शंकर उल्का,एव डॉ बेला प्रसाद, रांची के पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय पूर्व सांसद धीरज साहू प्रदीप कुमार बालमुचू मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष के आगमन के साथ ही हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के द्वारा बीरू में उनका भव्य तरीके से स्वागत किया। इसके बाद मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से पूरे शहर का भ्रमण कर शहर में स्थापित विभिन्न महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नगर भवन के मुख्य कार्यक्रम पर पहुंचे जहां पर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी से लेकर अब तक लगातार संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी और इसमें सफलता हासिल भी हुई है इस देश में आज वर्तमान समय में जो सरकार राज्य कर रही है उसे सभी लोगों को खतरा है जिससे मुकाबला करने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरा देश एक और खड़ा है। उन्होंने इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी के बलिदान को याद करते हुए कांग्रेसियों को सीख लेने की बात कही साथ उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बदौलत आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की जाएगी। उन्होंने सिमडेगा एव कोलेबिरा विधायक के कार्यों की सराहना किया तथा वर्तमान सरकार के द्वारा की जड़ी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। इधर मौके पर केंद्र से आए हुए कोरापुट के सांसद सप्तगिरि शंकर उसका ने भी जल जंगल जमीन और आदिवासियों की हक अधिकार की लड़ाई के लिए सभी लोगों को एक मंच पर आकर भाजपा को आगामी चुनाव में परास्त करने का आवाहन किया। आंध्र प्रदेश से आए हुए सांसद बेला प्रसाद ने संविधान की लड़ाई लड़ने एवं राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर संविधान बढ़ाने की मुहिम में साथ देने को कहा। वही इस मौके पर पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय ने कहा की सिमडेगा जो कि भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ थी जिसे कांग्रेस पार्टी ने तोड़ने का काम किया। उन्होंने सभी लोगों को अभी से ही सचित रहकर चुनाव तक जागरूक रहकर कार्य करने की बात कही उन्होंने यह भी कहा की लापरवाही की वजह से छत्तीसगढ़ उड़ीसा मध्य प्रदेश राजस्थान बिहार इन राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा ऐसे में भाजपा का निशान झारखंड है और आगामी चार राज्यों के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए हमें जीत दिलानी है। मौके पर कोलेबिरा विधायक सिमडेगा विधायक सहित आए हुए अतिथियों के द्वारा लोगों को संबोधित किया मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से रमा खलखो सहित कई पदाधिकारी पहुंचे इसके अलावा सिमडेगा कांग्रेस समिति एवं प्रखंड समिति तथा बूथ स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment