जारी थाना क्षेत्र में अवैध गोवंशीय पशुओं से लदा वाहन पलटा तीन मवेशियों की मौत

चैनपुर:– चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में अवैध गोवंशीय पशुओं की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है आए दिन पशु तस्करी का मामला सामने आता रहता है प्रशासन के लाख दबिश देने के बाद भी तस्कर बेखौफ हैं झारखंड से छत्तीसगढ़ होते हुए गौवंशों की तस्करी बेखौफ हो रही है।इसका खुलासा तब हुआ जब मंगलवार की रात करीब 3 बजे जारी थाना क्षेत्र के मेराल गांव जो कि झारखंड छत्तीसगढ़ बॉर्डर के समीप 8 गो वंश से भरा पिकअप वैन (JHO1BQ6367) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।हालांकि इस दौरान वाहन की पलटने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण पहुंचे तब तक वैन का चालक व उसमें सवार अन्य लोग भाग गए।स्थानीय ग्रामीणों ने वैन में जाकर देखा कि 8 पशु लोड है।जिसमे 3 पशुओं की मौके पर ही मौत हो गयी है।मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि गो वंश छत्तीसगढ़ से झारखंड की ओर आती है।साथ ही मेराल गांव के ग्रामीण बसन्त एक्का,राजेश बाखला,हर्नियुस बाखला,विकास केरकेट्टा,अमोस कुजूर,अशीत केरकेट्टा।ने बताया कि पशु तस्करी मंगलवार व शुक्रवार के रात्रि में 8 से 10 की संख्या में पिकअप वाहन मवेशी लदे पार होती है।पिकअप वहांन छतीसगढ़ की ओर से आती है।और आमगांव के रास्ते कांसीर गांव निकलती है।वही मामले की जानकारी मिलते ही जारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार एस आई टीपू अंसारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए।पिकअप वाहन सहित पशुओं को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Related posts

Leave a Comment