आगजनी पीड़ित परिवार को जिप सदस्य ने पहुंचाई सहायता

बानो:- प्रखण्ड के ग्राम कनारोइयाँ में मंगलवार रात्रि में अनिल लुगुन के अपने घर को ही  आग के हवाले करने से घर सहित घर में सभी सामान जल कर नष्ठ हो गया। घर सहित अन्य सामानों के जल जाने से  विक्षित अनिल लुगुन  की पत्नी  सालोमी  लुगुन  परेशान थी ।कपड़े लत्ते पहनने के लिये नही थे ।खाने के लिए अनाज नही थे । अपनी समस्या किससे कहते । एक बेटा 17 मार्च से मैट्रिक की परीक्षा देने वाला है।एक अन्य बेटी स्कूल में पढ़ती है जिसके किताब व स्कूल यूनिफार्म जल गये।  घर मे आग लगने की जानकारी मिलने पर जिला परिषद बिरजो कंडुलना ने सहयोग करने का आश्वासन दिया था।बुधवार को जीप सदस्य ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर पीड़ित परिवार को सहायता के लिये आगे आए ।जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना, बीस सूत्री अध्यक्ष बिदेशिया बड़ाईक, बीस सूत्री  उपाध्यक्ष बानो मनीर खान,कनारोइयाँ के प्रचारक ने मिल कर पीड़ित परिवार  को कपड़े ,चावल आदि सामान दिये। जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को 60 किलो चावल,8साड़ी, नाइटी ,पेटिकोट ,लेगिंस  ,पेंट आदि सामान सौपा।


Related posts

Leave a Comment