कोलेबिरा/रांची:-बुधवार को कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने विधानसभा सत्र में सिमडेगा जिला के बोलबा प्रखंड में रेंगरबहार से पिडियापोछ तक कालीकरण पथ, ठेठाईटांगर प्रखंड के रेंगारीह से कोनपाला होते हुए कोलचेबहार तुरीटोली तक कालीकरण पथ,
जलडेगा प्रखंड के मिंजुरगढा से हेरमन रस्कट उच्च विद्यालय तक कालीकरण पथ,जलडेगा प्रखंड कार्यालय से आरसी स्कूल तक पीसीसी पथ निर्माण को लेकर विस सत्र में मुद्दा उठाया है। विधायक ने कहा कि बिना अनुशंसा के अनावश्यक रूप से निर्माण कार्य किया गया। वर्णित प्रथम का निर्माण संवेदक पन्नालाल साहू के द्वारा किया जा रहा है जिसमें मेरे द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान निर्माण कार्य गुणवत्ता के विपरीत और पीसीसी पथ में गार्डवाल की नीव की गहराई तथा चौड़ाई मानक के अनुरूप नहीं है।सड़क कालीकरण भी 10 एमएम से कम है। सडको को प्राक्कलन एवं मानक के अनुरूप नहीं बनाकर बहुत ही घटिया एवं निम्न स्तर का कार्य किया गया है। संवेदक पन्नालाल साहू द्वारा किए गए कार्य का उच्चस्तरीय जांच तथा साथ देने वाले अभियंताओं पर कार्रवाई करने की मांग रखी।साथ ही विधानसभा सत्र में विधायक ने कई लंबित मुआवजे को लेकर भी सरकार से मांग की जिसमें कोलेबिरा विधानसभा से होकर गुजरने वाली गेल इंडिया की गैस पाइपलाइन द्वारा अधिग्रहित जमीन मालिकों का मुआवजा साथ ही ठेठाईटांगर -बोलबा -किनकेल पथ, सिमडेगा रेनगारीह उड़िसा सीमा तक ,सलडेगा बेसराजरा गांगुटोली तक और बानो होते हुए मनोहरपुर तक अधिग्रहण किए हुए भूमि के बदले मुआवजे की भी मांग रखी।
