रामनवमी सरहुल चैती दुर्गा पूजा रमजान को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

सिमडेगा जिला में सौहार्द एवं शांति पूर्ण वातावरण में  मनाए पर्व त्योहार:-उपायुक्त

सिमडेगा:-  उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा एवं पुलिस अधीक्षक  सौरभ कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ।समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समिति की बैठक में सरहुल, चैती दुर्गापूजा,  रामनवमी एवं रमजान त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया।बैठक के पूर्व सभी त्योहारों में जिला प्रशासन, सिमडेगा के द्वारा बेहतर सहयोग प्रदान करने हेतु रामनवमी प्रबंधक समिति के द्वारा उपायुक्त सिमडेगा को चुनरी एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।सरहुल पर्व के अवसर पर सलडेगा सरना स्थल से जुलूस निकाली जाएगी जो प्रिंस चौक, महावीर चौक होते हुए नीचे बाजार पेट्रोल पंप तक जाएगी। इसके बाद जुलूस मुख्य पथों से गुजरते हुए पानी टंकी के निकट सरना स्थल पहुंचेगी, यहां पर कार्यक्रम का विधिवत रूप से समापन किया जाएगा, रामनवमी जुलूस एवं सरहुल जुलूस के दौरान बिजली काटने का निर्णय किया गया।

उन्होंने आगामी त्योहारों के दौरान निर्बाध पेयजल  जलापूर्ति तथा साफ-सफाई करने की दिशा में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, सिमडेगा को आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने जुलूस का परिचालन चिन्हित मार्ग के अनुसार ही करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो पुराने मार्ग है, वहीं जुलूस का परिचालन हो, कोई भी नया मार्ग का चयन नहीं हो इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को देखते हुए जुलूस का परिचालन 2:00 से संध्या 6:00 तक निश्चित रूप से समापन कराने का निर्देश दिया। सरहुल एवं रामनवमी त्योहार को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट तथा सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा प्रसारित खबरों पर कड़ाई से निगरानी रखने का निर्देश दिया। सिमडेगा शहरी क्षेत्र में रामनवमी त्योहार के पूर्व से लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने सरहुल एवं रामनवमी जुलूस की सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी करने एवं ससमय प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध  कराने का निर्देश दिया।

जुलूस मार्ग, अखाड़ा एवं पूजा स्थलों पर लाइट की व्यवस्था करने के साथ-साथ  महावीर चौक से भट्ठीटोली तक लाइट की व्यवस्था कराने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, सिमडेगा को भ्रमण कर लाइट की व्यवस्था का मूल्यांकन करते हुए अधिक संख्या में लाइट की सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया। त्योहारों के दौरान शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम से निजात पाने एवं किसी तरह की दुर्घटना ना हो इसे ध्यान में रखते हुए एन0एच0-143 में कोलेबिरा, ठेठईटांगर, बांसजोर एवं कुरडेग से भारी वाहन का परिचालन अपराहन 1:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक बंद रखने का निर्देश दिया गया।उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी को प्रखंड अंतर्गत संचालित होने वाले जुलूस को समय से परिचालन कराने एवं समापन कराने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिया। अंत में उपायुक्त ने बैठक में दिए गए निर्देश की अनुपालन करने की अपील करते हुए सभी को रामनवमी एवं सरहुल त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी।पुलिस अधीक्षक  सौरभ कुमार ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाने की परम्परा रही है। इस बार भी सौहार्द एवं शांति पूर्ण वातावरण में मनाने की व्यवस्थाओं को पुलिस प्रशासन के द्वारा बहाल की जायेगी। उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि किसी भी प्रकार की कहीं पर घटनाएं घटती हैं तो तुरंत घटना की जानकारी जिला प्रशासन  को पहुंचाने की बात कही।

उन्होंने सभी थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि एक बार पुनः समिति द्वारा बताए गये रूट का वेरिफिकेशन करें। तथा अखाड़ा वार जितने भी लाइसेंसी एवं गैर लाइसेंसी जुलूस के समिति के सदस्यों से भी बैठक सुनिश्चित कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देने की बात कही। 30 मार्च को सभी प्रखंडों में ससमय जुलूस को निकालने एवं समाप्ति कराने का निर्देश दिया। 29 एवं 30 मार्च को मादक द्रव्य एवं शराब की बिक्री से संबंधित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने बैठक में  मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को देखते हुए डीजे साउंड पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया। जिले में बच्चों की परीक्षा को देखते हुए जुलूस को 06:00 बजे तक समापन करने का निर्देश दिया। जिसे की बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो तथा पढ़ाई हेतु विद्युत का परिचालन किया जा सके।बैठक में जिला स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्यगण एवं मीडिया बंधु उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment