सिमडेगा:-पाकरटांड थाना क्षेत्र के खेरवाड़ा सरखुटोली गांव में जंगल में अज्ञात लोगों के द्वारा प्रतिबंधित मवेशी की हत्या की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे ।सूचना मिलने के साथ ही प्रतिबंधित भविष्य की हत्या कर रहे ग्रामीण घटनास्थल से फरार हो गए ।घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद सूचना मिलने के साथ ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हत्या में प्रयोग किए गए सभी प्रकार सामान एवं प्रतिबंधित मवेशी को जप्त किया।मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को सूचना मिली कि अज्ञात 2 प्रतिबंधित मवेशी काटा जा रहा जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण जुटे और जंगल की ओर रवाना हुए तो वहां पर जाकर देखा कि एक प्रतिबंधित मवेशी काटकर हटा दिया गया है जिसकी सिर्फ चमड़ा था वही दूसरा को काटने की तैयारी कर ली गई थी स्थानीय लोगों के आने की सूचना मिलने पर अज्ञात लोग फरार हो गए थे इधर प्रतिबंधित मांस काटने की सूचना पर पूरे हिंदू समुदाय के लोग काफी उग्र हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पस्का पर्व को लेकर कुछ लोगों के द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और सभी सामानों को जप्त किया थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि हथियार में लगे फिंगर प्रिंट एवं अन्य सभी बिंदुओं पर बारीकी से छानबीन करते हुए इस मामले में शामिल सभी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि इस मामले में मामला भी दर्ज की जाएगी समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया जा सका था। विहिप सिमडेगा द्वारा इस मामले में कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि लगातार क्षेत्र में इस प्रकार की घटना बढ़ रही है और ऐसे में प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में दोबारा कोई भी ऐसी घटना को अंजाम ना दें।
Related posts
-
हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली गांव में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस... -
मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग के दौरान ड्राईवर को सड़क सुरक्षा के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया
चैनपुर: उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, मोटरयान निरीक्षक के द्वारा चैनपुर के... -
मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में 3 युवकों को ब्राउन शुगर के साथ दबोचा
सिसई: सिसई प्रखंड के पुसो थाना की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी...
