बनजोगा में पान पगड़ी का कार्यक्रम का आयोजन

जलडेगा प्रखंड के बनजोगा में कॉम्पट मुंडा 22 पड़हा केन्द्र पकरा की ओर से एक दिवसीय पान पगड़ी का कार्यक्रम रखा गया था जो रीमिस समद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न गांव के चार खुट्टीदार क्रमश: मुंडा,महतो, पाहन और पुजार का पान पगड़ी करना था जो सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि और पड़हा राजाओं का स्वागत स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया।

मौके पर कॉम्पट मुंडा 22 पड़हा केंद्र पकरा के महामंत्री सह मुंडा समाज प्रवक्ता लुथर तोपनो, दिशुम पाहन जेम्स धनवार, परबा प्रगनादार वीरेंद्र जोजो, सुरेश तोपनो, जोसेफ तोपनो, पुष्पा बडिंग, बसन्ती तोपनो, दुली तोपनो, जोसेफ लुगुन के अलावा भारी संख्या में विभिन्न गांव के ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment