बानो -बानो सर्किल के महाबुवांग थाना क्षेत्र के सूत्रीउली जारा टोली के पास ट्रेक्टर ने स्कूटी को मारा टक्कर, एक गम्भीर हो गया।मिली जानकारी के अनुसार लचरागढ़ केवर कट्टा निवासी मसीह कंडुलना व सरयू सिंह एक स्कूटी में बेडाइरगी जा रहे थे।तभी सामने से आते ट्रेक्टर से सूत्रीउली जारा टोली के पास जोरदार टक्कर मार दी ।जिसके कारण मसीह कंडुलना को सिर तथा अन्य हिसे में गम्भीर चोट लगी है।जानकारी मिलने पर महाबुवांग थाना के एस आई अभय मिंज घटनास्थल पर जाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो लाया गया। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए मसीह कंडुलना को सिमडेगा रेफर कर दिया गया ।जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना घायल से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया । मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद से ट्रेक्टर फरार है।
