बानो के उकौली टेंपो पलटने से 7 लोग हुए घायल

बानो प्रखण्ड के उकौली के पास टेम्पो पलटने से सात घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार बांकी पंचायत के पुकेदा, डोलडाडी के ग्रामीण अपने बच्चों के साथ  बानो मेला देखने आए थे।मेला देखने बाद वापस टेम्पो से घरलौट रहे थे।

तभी तेज गति से चल रहे टेम्पो से ड्राइवर का संतुलन बिगड़ जाने के कारण टेम्पो पलट गया। एक ओर तेज गति गाड़ी चल रही थी तथा टेम्पो में ओभर लोड होने के कारण सन्तुलन विगड़ गया ।मिली जानकारी के अनुसार टेम्पो में लगभग 15 लोग सवार थे ।इस दुर्घटना में विकास कोनगाडी सुरेश कोनगाडी गांव  ,पुकेदा,तथा सुशिल मड़की दिलेश्वरी कुमारी ,शंकर सिंह सरिता कुमारी दिगम्बर सिंह ग्राम डोलडाडी के है । दुघर्टना में विकास कोनगाडी को व दिगम्बर सिंह को गम्भीर चोट लगी है। घटना के बाद सभी घायलों को टेम्पो में बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया ।  सभी का इलाज किया जा रहा है।घटना की जानकारी मिलने पर एस आई जुनास सोरेन व एस आई बुधराम भगत अस्पताल पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया।

Related posts

Leave a Comment