जारी प्रखंड में जन शिकायत शिविर का आयोजन लांस नायक अल्बर्ट एक्का की जयंती पर नागरिकों को योजनाओं का लाभ

जारी: चैनपुर अनुमंडल के जारी प्रखंड में लांस नायक अल्बर्ट एक्का की जयंती के अवसर पर एक जिला स्तरीय जन शिकायत शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर आयोजित हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने की, जिन्होंने शिविर में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों और नागरिकों से संवाद स्थापित किया। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।शिविर में कई विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी दी और नागरिकों को मौके पर लाभ प्रदान किया। कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, शिक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, बैंकिंग, मनरेगा, पशुपालन, मत्स्य, ग्रामीण विकास, और उद्योग विभाग ने प्रमुख रूप से भाग लिया। उपायुक्त ने सभी शिकायतों और आवेदनों के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया।स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की, जिसमें सिकल सेल एनीमिया की विशेष प्राथमिकता दी गई। JSLPS के स्वयं सहायता समूह (SHG) द्वारा लगाए गए स्टॉल में उपायुक्त ने महिलाओं को उनके उत्पादों को बेहतर ढंग से विपणन करने के लिए प्रेरित किया।पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को प्रखंड के सभी खराब जलमीनारों की सूची तैयार कर सुधारने का निर्देश दिया गया। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा केवाईसी और केसीसी के कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए कहा गया।उपायुक्त ने जारी प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्मित अल्बर्ट एक्का पुस्तकालय और नव निर्मित पीएचसी सेंटर का निरीक्षण किया और इनका शीघ्र उद्घाटन कर प्रखंडवासियों को सौंपने का निर्देश दिया।कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त ने परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस शिविर से सैकड़ों नागरिक लाभान्वित हुए, जिनमें 60 विद्यार्थियों को साइकिल और एक PVTG नागरिक को ट्रैक्टर वितरित किया गया। अन्य कई योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए ऑन-द-स्पॉट सहायता प्रदान की गई।इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक DRDA, SDO चैनपुर पूर्णिमा कुमारी, चैनपुर भू अर्जन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा, अंचल अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता, बीपीओ कांति कुमारी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।यह जन शिकायत शिविर स्थानीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसने उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और अपनी समस्याओं के समाधान का अवसर प्रदान किया।

Related posts

Leave a Comment