बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड के अवगा हाई स्कूल मैदान में पुलिस पब्लिक हॉकी एवं फुटबॉल टूर्नामेंट खेल प्रतियोगिता का फाईनल मैच आगामी 19 अगस्त को खेल जायेगा । यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति का द्वारा बताया गया कि खेल का फाईनल मैच 16अगस्त को होना था किंतु अपरिहार्य कारणों से स्थगित करना पड़ा । जो कि फाईनल मैच 19 अगस्त को अवगा हाई स्कूल मैदान में 12:30 बजे से खेला जायेगा ।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का, थाना प्रभारी अरुनिष रोशन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज, अंचल अधिकारी बलिराम माँझी, डॉ देबातोष भुटिया, डॉ रंजीत कुमार, वनपाल पदाधिकारी जतरु उराँव , प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी रामायण सिंह बिसेन, प्रमुख सुनीता केरकेटा, मुखिया शान्ति देवी एवं अन्य कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहेंगे इस मौके पर मेरतल ख़लखो, नारायण साव, नोवेल सोरेंग,सुद्रो बेसरा, नरेश प्रधान एवं अन्य लोग मौजूद थे ।
