सिमडेगा: बानसूर आप की पुलिस ने दो अलग-अलग स्थान से दो लोगों का शुक्रवार को शव बरामद किया है पहला मामला तरगा के फुलझर जंगल की है जहां से गोवर्धन सिंह नामक व्यक्ति का पुलिस ने शव बरामद किया है। जानकारी देते हुए गोवर्धन सिंह के छोटे भाई रविंद्र सिंह ने बताया कि उसका भाई बुधवार को जंगल से लकड़ी लाने के लिए गया था और नहीं लौटा बाद में पूरे परिवार वाले पूरे जंगल का छानबीन किया लेकिन कहीं नहीं मिला उसके बाद गांव के अन्य साथियों की मदद से काफी खोजबीन की गई तब जाकर फुलझर जंगल में गोवर्धन सिंह का शव बरामद किया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। परिजनों के अनुसार उसके माथे में किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है वहीं इधर थाना प्रभारी मैथ्यू एक्का ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। वही दूसरा मामला डूमर मुंडा गांव की है जहां पर लीलाधर बेसरा नामक व्यक्ति का स्थानीय लोगों ने खेत में शव देखा जिसकी बाद इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं परिजनों ने बताया कि वह दो दिनों से घर से लापता था और पता नहीं चलाया अचानक उसका शव देखा गया वहीं पुलिस ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Related posts
-
मुख्य सड़क से सटाकर लगाए गए भारी-भरकम खंभे, कंक्रीट से जाम करना भूला ठेकेदार
गुमला-चैनपुर मुख्य मार्ग पर बढ़ी दुर्घटना की आशंका, मुखिया ने भी उठाए सवाल चैनपुर : चैनपुर... -
तेज रफ़्तार होंडा सिटी दुर्घटनाग्रस्त, एयरबैग खुलने से बची चालक की जान
चैनपुर : गुमला से चैनपुर की ओर आ रही एक तेज रफ़्तार होंडा सिटी कार गाड़ी... -
हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली गांव में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस...
