कुरडेग में दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक अनुज गुप्ता बने अध्यक्ष

कुरडेग:प्रखंड के उमामहेश्वरमहावीर मंदिर में गुरुवार को अगामी दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समिति के अध्यक्ष अमर जयसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। हर साल की भांति इस साल भी दुर्गा पूजा धूमधाम एवं भव्य तरीके से मनाने का निर्णय किया गमा।बैठक में पुरानी समिति को भंग कर नयी समिति का गठन किया गया।  समिति का  संरक्षक सुशील श्रीवास्तव ,अध्यक्ष अनुज गुप्ता उपाध्यक्ष दीपक जयसवाल,मंटू जयसवाल,रोहित गुप्ता,संजित जयसवाल,सचिव संतोष गुप्ता, व संतोष जयसवाल,कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता व सामु बड़ाईक तथा सक्रिय सदस्य अमर जयसवाल,रोहित गुप्ता,रवि जयसवाल,बैजनाथ जयसवाल,दुर्योधन जयसवाल,गणेश जयसवाल,अनुज बड़ाईक ,रविन्द्र जयसवाल,बलवीर प्रसाद पंकज गुप्ता को बनाया गया।

Our Visitor

306426
Users Today : 5
Total views : 516747

Related posts

Leave a Comment