नगर भवन कोलेबिरा में झापा युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन युवा प्रखंड समिति का हुआ गठन

कोलेबिरा: प्रखंड अंतर्गत नगर भवन कोलेबिरा में झारखंड पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष विभव संदेश एक्का के अध्यक्षता में युवा कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया।सम्मेलन में कोलेबिरा प्रखंड में युवाओं के लिए समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष जोहान केरकेट्टा, कार्यकारी अध्यक्ष बलराम सिंह, वरिष्ठ अध्यक्ष एडविन बा:सचिव गुलशन महतो, उपाध्यक्ष सरवर खान, महेश सिंह, काशिफ हसन, गणेश केरकेट्टा, पवन विश्वकर्मा, संजीत नायक, सहसचिव बलराम सिंह, पवन मिंज, अनमोल टोपनो, अशोक नायक, डेविड बागे आदि को चुना गया। वहीं जिला कमेटी के लिए राहुल कुमार को सह सचिव एवं दिवाकर दास को जिला उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया।युवा जिलाध्यक्ष संदेश एक्का ने कहा कि आज पूरे देश की युवा के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है।युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे एवं रोजगार के  तलाश में अपना समय गवा रहे है। सरकार बिल्कुल भी युवाओं के रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर गम्भीर नही है युवा पीढ़ी देश का दशा और दिशा तय करने पर अपना अहम योगदान देता है परन्तु राजनीतिक दल सिर्फ युवाओं को चुनाव के समय में सिर्फ अपना हथियार बना कर इस्तेमाल करते हैं ,परन्तु झारखंड पार्टी को मौका मिला एवं  आप सभी युवा मिलकर 2024 के कोलेबिरा विधानसभा चुनाव में अपना प्रतिनिधि चुनते हैं तो आपकी लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक पहुंचाने का काम करूंगा। युवा की समस्या मेरी प्राथमिकता में होगा, इसलिए जाति धर्म मजहब से उपर उठकर एक बार सभी युवा मेरा साथ दिजिए। आज जिन लोगो को विश्वास करके झारखंड पार्टी के प्रखंड युवा की कमान दी जा रहीं हैं सभी को सन्देश एक्का बनकर चुनाव तक साथ देना होगा।बिना युवा के साथ की झारखंड पार्टी यह जंग नहीं जीत सकती है ,इसलिए आप अपने संगठन को बूथ स्तर तक ले कर जाये, कोई भी आवश्यकता या समस्या हो तो रखे।मौके पर जिला अध्यक्ष मतियस बागे, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष बदरुद्दीन अहमद, प्रखंड अध्यक्ष सुगड़ जड़िया, पूर्व युवा अध्यक्ष अमन खेस, प्रखंड सचिव सैमुअल धनवार, सुनील जोजो के अलावा झारखंड पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment