सिमडेगा पुलिस ने यात्री बस से 10 किलो गांजा बरामद मामले में 3 लोग को गिरफ्तार कर भेज जेल

सिमडेगा:बांसजोर चेक पोस्ट के पास  राउरकेला से सिमडेगा चलने वाली गुप्ता बस में अवैध गांजा के साथ 3 लोग को गिरफ्तार किया गया।जानकारी देते हुए प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि  2 मार्च को यात्री बस में एक युवक एवं युवती के द्वारा गांजा लेकर जा रहे थे जिसकी सूचना प्राप्त हुई वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में चेक पोस्ट में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को राउरकेला की ओर से आ रही गुप्ता बस को चेकिंग करने का निर्देश दिया गया। चेकिंग के कम में सभी बस यात्रियों से एक-एक करके पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान बस में मौजूद एक पुरूष एवं एक महिला के पास करीब 05 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार लोगों  सुधीर कुमार सिंह बिहार निवासी एवं पश्चिम बंगाल निवासी पूर्वाशा पॉल बताया। दोनों से गहराई से पूछताछ किया गया तो अतिरिक्त 05 किलो गांजा बस के सीट के नीचे छिपाकर रखे जाने की बात बताई। आरोपियों के इस बयान के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार बस के सीटों के नीचे तलाशी लिया गया तो पाया कि एक सीट के नीचे पेशेवर तरीके से अतिरिक्त 05 किलो गांजा छिपाकर रखा गया है जिसे जप्त किया गया। इस तरह कुल 10 किलोग्राम गांजा जप्त हुआ है। वहीं इनके निशान दही पर रांची से मन्टु कुमार सिंह जो रिसिवर के रूप में कार्य करता था उसे भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया वहीं एसडीपीओ ने बताया कि आगे की कार्रवाई जारी है अगर इसमें और लोग शामिल होंगे तो उन्हें भी जेल भेजा जाएगा।

Related posts

Leave a Comment