ठेठईटांगर:- प्रखंड के जोराम पंचायत अंतर्गत खास जोराम गांव के ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी समीर कश्यप को ज्ञापन सौंपते हुए पुराने राशन डीलर से राशन नहीं लेने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया है कि 2016-17 में ठेठईटांगर प्रखंड के जोराम जन वितरण प्रणाली मोहम्मद अशफाक आलम के द्वारा राशन वितरण में अनियमितता एवं ग्राहकों से दूरव्यवहार किया जाता था जिसकी शिकायत के बाद आपूर्ति विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निलंबन कर दिया गया था साथ कार्ड धारियों को कि जोराम खिजुरटांड महिला समूह के साथ जोड़ दिया गया था ।जहां से लोग सुचारू रूप से राशन ले रहे थे।वर्तमान में आपूर्ति विभाग द्वारा जनवरी माह में पुण: मोहम्मद अशफाक को पीडीएस दुकान का लाइसेंस जारी करते हुए पूर्व के सभी लाभुक जिसमें बरटोली खोडरबहार, लैबोरेटोली,पतराटोली कुम्हारटोली के लाभुकों को पुनः जोड़ दिया गया। एवं राशन भी आवंटन कर दिया गया जब ग्रामीणों की इसकी सूचना मिली तो ग्रामीण भड़क गए और राशन लेने से इनकार कर दिया इधर अंचलाधिकारी समीर कश्यप को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने मांग की है कि मोहम्मद अशफाक आलम की डीलरशिप को रद्द करते हुए पहले की भांति महिला समूह से ही राशन आपूर्ति कराया जाए जिससे कि हमें किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इधर ग्रामीणों के विरोध के बाद अशफाक आलम के पास पहुंचे हुए सभी राशन को पुनः महिला समूह के पास पहुंचा दिया गया जहां से महिला समूह के द्वारा सुचारु रुप से राशन लेने का काम किया जा रहा है अंचलाधिकारी ने कहा है कि जहां से आप राशन लेते थे वही आपको राशन मिलेगा आपको परेशान होने की आवश्यकता नही होगी।
