सिकोरदा गढ़ाटोली में मनाया गया संत यूहन्ना चर्च का स्थापना दिवस

बानो -प्रखण्ड के सिकोरदा गढ़ाटोली में संत यूहन्ना चर्च का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया।सन्त यूहन्ना चर्च के वार्षिक स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पवित्र प्रभु भोज का अनुष्ठान पादरी जैकलिन बोदरा ने विधि पूर्वक सम्पन्न कराया ।उन्होंने अपने उपदेश में कहा कि ईश्वर से प्रेम करें।आज अत्यंत खुशी का दिन है कि हम लोग ईश्वर की स्तुति के लिए एक जगह एकत्रित हुए हैं।ग्रामीण क्षेत्र में प्रभु के उपदेश को लोगो तक पहुँचाना  ईश्वर की सेवा का कार्य है।सभी आपस में मिल जुल कर रहें।मौके पर विभिन्न मंडली द्वारा भजन प्रस्तुत किया।इस अवसर पर बानो जिला परिषद बिरजो कंडुलना, प्रचारक इपिल हेमरोम ,प्रचारक ओएल होरो ,कामडारा धर्मप्रांत के सभापति निखिल भुइँया व ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment