शिक्षक की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा नेशनल हाईवे को किया जाम

सिमडेगा: सिमडेगा में रफ्तार का कर रुकने का नाम नहीं ले रहा है लगातार रफ्तार की कर की वजह से सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे हैं और लोगों की मौत हो रही है ।सोमवार को रफ्तार की कर की वजह से अलग-अलग जगह में सड़क हादसे की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। पहला मामला सिमडेगा एसडीओ आवास के पास की है जहां पर रविवार देर रात जलडेगा पतिअम्बा पूजार टोली गांव के नवीन बड़ाईक नामक युवक तीव्र गति से बाइक चलाते हुए बिजली पोल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार रही की मौके पर नवीन और उसका दोस्त बिंझियाबांध निवासी आजाद बड़ाईक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही घायलों को तत्काल इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल लाया जहां पर इलाज के क्रम में नवीन की मौके पर मौत हो गई ,जबकि आजाद की स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से राजधानी रांची रेफर कर दिया गया। मौत के बाद पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया बताया गया कि मृतक अपने घर का इकलौता बेटा था ।वही दूसरा मामला सिमडेगा थोलकोबेड़ा के पास की है जहां पर रविवार देर रात एक ही मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग गिरकर घायल हो गए ।घायल में धनेश्वर दास नामक विधाईनटोली निवासी शख्स गम्भीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य साथी को भी हल्की चोट लगी। तत्काल धनेश्वर को इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल लाया, जहां से उसकी स्थिति को देखते हुए सिमडेगा से रांची रेफर कर दिया। इधर एंबुलेंस द्वारा रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को सिमडेगा लाया गया और पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

कछुपानी के पास शिक्षक की सड़क हादसे में मौत,सड़क जाम
इधर तीसरा मामला सिमडेगा कछुपानी के पास की है जहां पर सिहरजोर स्कूल के शिक्षक बिल्चुस तिर्की की एक कार से टक्कर होने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई ।मामले की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा शव को रोड पर रखते हुए मुआवजे की मांग करने लगे और सिमडेगा राउरकेला मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया। इधर जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर तक समझने का प्रयास किया ,लेकिन बात नहीं बनी ।इसके बाद पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी पहुंचे और इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को काफी देर तक समझाया इसके बाद जाम को खोल दिया गया ।बताया गया सिहरजोर स्कूल का शिक्षक बिलचुस तिर्की स्कूल से घर की ओर लौट रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रही कार के द्वारा उसे धक्का मार दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
