गुमला: झारखंड राज्य की रजत जयंती एवं स्थापना दिवस के अवसर पर, मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा गुमला शाखा द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रांतीय कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए, रविवार 16 नवंबर 2025 को सदर अस्पताल गुमला में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस प्रेरणादायक पहल के दौरान, मंच के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 9 यूनिट ब्लड डोनेट किया। यह आयोजन राज्य के स्थापना दिवस को सेवा और समर्पण के रूप में मनाने का एक सफल प्रयास रहा।शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित करने में मारवाड़ी युवा मंच के कई प्रमुख सदस्यों ने योगदान दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष अंचल अग्रवाल, सचिव ज्योति फोगला, मारवाड़ी युवा मंच रक्तदान प्रभारी रोहित खंडेलवाल और टेक्नीशियन राकेश जी उपस्थित थे।रक्तदान करने वाले सदस्यों में निम्नलिखित नाम शामिल हैं, जिन्होंने मानवता की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया शकुंतला मंत्री,बीना अग्रवाल,नबीन अग्रवाल,सुरभि महेश्वरी,निक्की अग्रवाल,अनूप अग्रवाल,रितिका मंत्री, तुलसी साहू,अंचल अग्रवाल।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन सर का विशेष योगदान रहा, जिसके लिए मंच ने उनका आभार व्यक्त किया। मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा गुमला शाखा ने इस आयोजन के माध्यम से समाज को रक्तदान के महत्व का संदेश दिया।

